देश में कोरोना के मरीजों की संख्या छह हजार चार सौ पहुंच गई है. यानी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उधर, ICMR की रिपोर्ट में कोरोना के स्टेज-3 में पहुंचने यानी महामारी के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवसिर्टी के एक कॉलेज ने भारत में उठाए गए सख्त कदमों की तारीफ की है. तो क्या लॉकडाउन ही कोरोना को हराने का विकल्प है? OXFORD विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए एक रिसर्च में भारत की कोरोना के खिलाफ मुहिम को perfect 100 का स्कोर मिला है. देखें हल्ला बोल.