दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. देश की सबसे बडी अदालत ने दिल्ली में अस्पतालों की हालत पर चिंता जताई है पूछा है कि टेस्टिंग कम क्यों हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने देश के दिल्ली समेत देश के कई राज्यों को नोटिस भी भेजा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. नहीं बढ़ रही है तो मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं और सहूलियत. सरकारी अस्पतालों का हाल बुरा है. ना मरीजों की कोई सुध ले रहा है और ना लाशों की. इन सब हालातों को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत ने सख्त टिप्पणी की है. देखिए हल्ला बोल.