scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: मौलाना साद को किसने भेजे विदेश से पैसे, क्या था मकसद?

हल्ला बोल: मौलाना साद को किसने भेजे विदेश से पैसे, क्या था मकसद?

कोरोना काल में जिस निजामुद्दीन स्तिथ तबलगी जमात के मरकज से फैले संक्रमण ने देश को तेज रफ्तार विकट-काल में झोंक दिया उसके मुखिया मौलाना साद पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. अब साद और मरकज प्रबंधन कमिटी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है. मरकज में जब हजारों जमातियों का जमावड़ा लगा था तब प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि मौलाना साद और मरकज के बैंक खातों में विदेशों से मोटी रकम आई थी जिसे हवाला के जरिए ट्रांसफर किया गया था. कुल 9 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मुकद्दमा दर्ज किया है. मौलाना साद सहित इन सबको प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ का समन जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement