अब डॉक्टरों या किसी भी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया तो सजा जरुर मिलेगी. सरकार ने कानून में जो बदलाव किए हैं वो लागू हो चुका है लेकिन अब भी जिन लोंगों ने अपनी आंखों पर चश्मा डाल रखा है उन्हें बात अब भी समझ में नहीं आ रही है. इस पर हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.