scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: दलित-दलित जपना, अत्याचार चलते रहना!

हल्ला बोल: दलित-दलित जपना, अत्याचार चलते रहना!

गुजरात में 30 साल के एक दलित की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मुकेश नाम का वो युवक कूड़ा चुनकर अपने परिवार को पालता था. एक फैक्ट्री के करीब कूड़ा चुन रहा था तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे बांधा और पीवीसी पाइप से पिटाई की. वो चिल्लाता रहा-उसकी पत्नी बेबस देखती रही और उसके प्राण निकल गए.

Advertisement
Advertisement