ये हिंदुस्तान के दुश्मन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर साल का सबसे बड़ा खुलासा है. दाऊद अपने गुर्गों से बात करता है, अपने गुर्गों को कराची से बैठा-बैठा हुक्म देता है. ये सौ फीसदी दाऊद इब्राहिम की आवाज़ है. 'आज तक' को जो दाऊद का ऑडियो टेप मिला है, जिसमें वो अपने गुर्गे से संगीतकार नदीम सैफी के बारे में कोड वर्ड में बातचीत कर रहा है. वही नदीम सैफी जो गुलशन कुमार हत्याकांड में देश से फरार है.