scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: बिहार जनसंवाद के जरिए बज गई चुनावी थाली!

हल्ला बोल: बिहार जनसंवाद के जरिए बज गई चुनावी थाली!

बिहार में चुनावी गहमागमी बढ़ गई है. RJD ने नीतीश कुमार के खिलाफ पहले से मोर्चा खोल रखा था अब बीजेपी ने भी वर्चुअल रैली करके बिगुल फूंक दिया. दिल्ली से वर्चुअल रैली की अमित शाह ने. हालांकि अमित शाह ने ये साफ किया बिहार जनसंवाद रैली कोई चुनावी रैली नहीं है लेकिन उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उधर, अमित शाह की रैली से पहले RJD ने थाली और कटोरे पीटकर सत्तारुढ़ गठबंधन के खिलाफ मोर्चाबंदी की. इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement