scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में मतदान से पहले 'डंडा'मार पॉलिटिक्स पर घमासान!

दिल्ली में मतदान से पहले 'डंडा'मार पॉलिटिक्स पर घमासान!

चुनाव के फंडे तो कई होते हैं. लेकिन सियासत का डंडा सबसे नया चुनावी फंडा है. दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने डंडा वाला बयान दिया तो पीएम मोदी ने धुआधांर पलटवार किया. कल लोकसभा में और आज असम के कोकराझार में. इस बीच कांग्रेस नेता के डंडा वाले बयान पर आज लोकसभा में भी जोरदार घमासान हुआ. सांसदों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई.दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को राहुल गांधी के एक सवाल का जवाब देना था लेकिन जवाब से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता के डंडामार बयान की निंदा की. हर्षवर्धन के बयान से कांग्रेस के एक सांसद मानिक टैगोर आगबबूला हो गए और उनकी ओर बढ़े. दूसरी ओर से बीजेपी के कुछ सांसद भी आगे बढ़े. पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो गया. हाथापाई की नौबत तक आ गई. और बवाल बढता गया.

Advertisement
Advertisement