scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या 'अंधविश्वास' है 11 लोगों का कातिल?

हल्ला बोल: क्या 'अंधविश्वास' है 11 लोगों का कातिल?

दिल्ली में एक साथ 11 मौत और सैंकड़ों सवाल. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या तंत्र मंत्र और अंधविश्वास किसी के दिमाग पर इतना हावी हो सकता है कि एक साथ पूरा का पूरा परिवार बिना कुछ सोचे समझे जान दे दे. सवाल इसलिए भी काफी बड़ा है क्योंकि वो परिवार हंसता खेलता परिवार था- जहां कुछ ही दिनों पहले बिटिया की सगाई हुई थी और कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी. बात बुराड़ी कांड की हो रही है. जहां पुलिस को भी लग रहा है कि ये मामला अंधविश्वास और तंत्र मंत्र का है. शक की सूई और भी गहरी तब हो गई है जब पुलिस को घर में बने मंदिर के पास से दो रजिस्टर बरामद हुए जिसमें परिवार 2015 से ही नोट्स लिख रहा था. रजिस्टर में हैंडराइटिंग भाटिया परिवार के छोटे भाई की है. दिलचस्प ये कि रजिस्टर में जो भी लिखा है वारदात एकदम उसी अंदाज में हुई है.

Advertisement
Advertisement