दिल्ली की चुनावी जंग में हिंदू-मुसलमान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान आ गया है. कभी केजरीवाल की पार्टी की झाड़ू थामने वाले कपिल मिश्रा ने पाला क्या बदला सब कुछ बदल डाला. नजर ऐसी फिरी कि दिल्ली में उन्हें पाकिस्तान दिखने लगा. कपिल मिश्रा के जुबान बंद नहीं हुए तो चुनाव आयोग को बोलती बंद करनी पड़ी. कपिल मिश्रा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार से रोक लग गई. आयोग ने कपिल को तो चुप करा दिया, लेकिन दिल्ली की दंगल में तो शाहीन बाग का भी जोर है और हिंदुस्तान-पाकिस्तान का भी. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री ने दो दिन पहले ही कहा था कि - केजरीवाल और राहुल की भाषा पाकिस्तान की भाषा है . हल्ला बोल में देखें की क्या दिल्ली चुनाव में बीजेपी का पाकिस्तान वाला फार्मूला होगा हिट?