बीजेपी अब शाहीन बाग को लेकर राष्ट्रवाद के मुद्दे को तूल दे रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली चुनाव में एक वोट बताएगा आप शाहीन बाग के साथ हैं या फिर भारत माता के बेटों के साथ. अब ये 11 फरवरी को ही तय होगा कि दिल्लीवाले किसका साथ देते हैं. नागरिकता कानून बड़ा मुद्दा बन गया है और बीजेपी को दिल्ली चुनाव में फायदे का भरोसा हो गया. शायद तभी जामिया में तमंचाकांड को लेकर अनुराग ठाकुर घिरे लेकिन बीजेपी एक कदम भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हुई. हल्ला बोल में देखें कि क्या भारत माता का नाम दिल्ली चुनाव में बनाएगा काम?