scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या भड़काऊ भाषणों की वजह से दिल्ली में हारी BJP?

हल्ला बोल: क्या भड़काऊ भाषणों की वजह से दिल्ली में हारी BJP?

दिल्ली गंवाकर बीजेपी को समझ में आ रहा है कि शायद भड़काऊ भाषणों की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन कांग्रेस कह रही है कि वो तो आपकी रणनीति थी जो फेल रही. अगर रणनीति की बात है तो शायद कांग्रेस भी ऐसी ही रणनीति बना रही है. JNU जाकर पी चिदंबरम भड़का रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर एक भी मुसलमान डिटेंसन कैंप में भेजा गया तो बड़ा आंदोलन होना चाहिए. इस पर देखें हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement