जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं वैसे वैसे दिल्ली में खूनी होली खेलने वाली साजिशों के सबूत सामने आ रहे हैं. दिल्ली हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही है. लेकिन दिलचस्प ये कि जो कठघरे में खड़े हैं वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहे. आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद ताहिर हुसैन फरार है और अंकित शर्मा का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. हल्ला बोल में आज में जो सवाल लेकर हम बहस करने आए हैं, वो सवाल है जिम्मेदार और गुनहगार, कब होंगे गिरफ्तार? देखिए हल्ला बोल अंजना ओम कश्यप के साथ.