अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की. ट्रंप ने इस दौरान कहा कि इस्लामिक आतंकवाद ना फैले इस दिशा में हम प्रयासरत है. सीरिया में जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा. हम इसे रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं. आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. रेडिकल इस्लाम जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है. इसके लिए सभी देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसे लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. देखिए हल्ला बोल.