scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: राहुल गांधी किस देश के 'वासी' हैं?

हल्ला बोल: राहुल गांधी किस देश के 'वासी' हैं?

राहुल गांधी किस देश के वासी हैं? ये सवाल उस वक्त आ खड़ा हुआ है जब देश में चौथे दौर का मतदान हो चुका है. अमेठी में राहुल गांधी की नागरिकता का विवाद खत्म हो चुका था और तभी गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी से दोहरी नागरिकता पर नोटिस जारी कर सफाई मांग ली. चुनावी माहौल में इस नोटिस पर सियासत होना लाजमी है, लेकिन इसके साथ ही आज सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की माफी से भी एक नया मोड़ आ गया है. इन दोनों ही मुद्दों पर हाल्ला बोल में आज करेंगे चर्चा.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर.

The Union home ministry has issued a notice to Congress president Rahul Gandhi over his citizenship after receiving a complaint from Rajya Sabha MP Subramanian Swamy. The ministry has asked Rahul Gandhi to respond to the complaint within a fortnight. On the other hand Supreme Court was hearing a petition against chowkidar chor hai remark of Rahul Gandhi, which he attributed to the court and said that the SC had proved that PM Modi was guilty of corruption in the Rafale case. Watch this report to listen what our panelists have to say on this.

Advertisement
Advertisement