आज हल्लाबोल में हम बात करेंगे राजीव गांधी के नाम पर मचे घमासान को लेकर. पीएम मोदी ने झारखंड के चाईबासा में एक बार फिर राजीव गांधी का नाम लेकर हमला किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि जहां चुनाव अब बचे हुए हैं वहां राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाएं. पीएम ने कहा कि उनके बयान से कुछ लोगों के पेट में जोरदार दर्द हो रहा है. इस बीच कांग्रेस ने पीएम के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
Today in Halla Bol we will discuss the statement of PM Narendra Modi that created stir in political corridors. PM Narendra Modi while addressing a rally in Chaibasa in Jharkhand challenged the Congress party to fight the rest of the Lok Sabha election in the name of Rajiv Gandhi. PM Narendra Modi also added that, this statement of mine must have given stomach ache to many people. The Congress party has filed a complaint against PM Narendra Modi to the Election Commission. The Congress has accused PM Narendra Modi of violating the Model Code of Conduct. Watch video.