बहुत जल्द तीन राज्यों के चुनाव का ऐलान होने वाला है लेकिन उससे पहले गाय पर सियासत तेज हो गई है. कृष्ण की नगरी मथुरा में पीएम मोदी ने विरोधियों पर गाय का नाम लेकर वार किया. उन्होंने कहा कि गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. मोदी के हमले पर असदुददीन ओवैसी आगबबूला हो गए. मतलब ये कि जब चुनाव दहलीज पर है तो सियासत में गैय्या मोरी सुनाई देने लगी है. देखें हल्ला बोल पर बड़ी बहस.