हनीप्रीत नाम की मिस्ट्री आज सुलझ गई. 38 दिनों तक चली लापता कथा का द एंड हो गया. हनीप्रीत को आजतक ने ढूंढ़ निकाला. आजतक के कैमरे पर हनीप्रीत ने अपनी बेगुनाही का रोना रोया. उसके चंद घंटे बाद हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का दावा कर दिया. लेकिन इस पूरे प्रकरण से हरियाणा पुलिस की क्षमता उजागर आ गई, जो 38 दिनों तक हनीप्रीत की परछाईं का पता नहीं लगा पाई. तो आज हल्ला बोल में उस पुलिस और एजेंसियों से सवाल जो हनीप्रीत को ढूढ़ने में नाकाम रही, लेकिन पहले सुनिए हनीप्रीत ने अपनी बेगुनाही में क्या कहा? देखिए हल्ला बोल...