बीएसएफ के एक जवान का वीडियो वायरल होने के बाद ये सवाल शिद्दत से उठ रहा है कि क्या सरहद की सुरक्षा करने वालों के साथ सही सलूक नहीं हो रहा. जवानों को भूखे पेट रहना पड़ता है और उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जातीं. 'हल्ला बोल' में बहस इसी पर कि जवान भूखे रहेंगे तो देश की सुरक्षा कैसे होगी?इस मुद्दे पर पूर्व बीएसएफ एडीजी पीके मिश्रा ने कहा कि अगर दुश्मनों से देश को बचाने वाले जवानों पर दबाव बनाएंगे, तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा. वहीं रक्षा विशेषज्ञ रिटार्यड मे.ज. एजेबी जैनी ने कहा कि किसी दिन खाना खराब होना अलग बात है और हक की बात अलग है. एक जवान को आवश्यक कैलोरी के हिसाब से खाना मुहैया कराया जाता है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये बड़ा ही संवेदनशील मामला है. हम सेना को सैल्यूट करते हैं. यदि किसी जवान को सही खाना नहीं मिला तो ये चिंता का विषय है. ये ऑफिसर और जवान का मामला है.
halla bol episode of 11th jan 2017 on bsf jawan viral video on deplorable quality of food served