हिज्बुल मुजाहिदीन ने बुरहान वानी की जगह आतंक का नया कमांडर नियुक्त किया है. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सेना के हाथों मारा गया बुरहान वानी का दोस्त सबजर अहमद अब हिज्बुल के दक्षिण कश्मीर का कमांडर बना दिया गया है. सबजर पढ़ा लिखा नौजवान है. उसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है मगर उसके दिमाग में देश के लिए नफरत भर दी गई है. चार सालों से वो घाटी में भारत विरोधी साजिशों को अंजाम देता रहा है.