योग गुरु बाबा राम देव ने बड़े नोटों पर लगी पाबंदी पर कहा कि इससे आर्थिक पारदर्शिता आएगी. वहीं कांग्रेस कहना है कि इस देश में ज्यादातर लोगों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके पास जो पैसे थे, वो रातों रात कागज टुकड़ा बन गए हैं. क्या इस फैसले से वाकई कालेधन का निधन होगा और भ्रष्टाचार मिटेगा, जानने के लिए देखें 'हल्ला बोल' का यह एपिसोड.
halla bol episode of 12th nov 2016 on effect of ban on thousand and five hundred note