दो वर्ष पहले एक नई-नवेली पार्टी ने 15 वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को मात्र तीन सीटों पर समेट दिया था. आम आदमी की बात करने वाली उसी पार्टी की सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं. 'हल्ला बोल' में केजरीवाल सरकार के चार नेता दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब देंगे और बताएंगे कि इन दो वर्षों में उनकी पार्टी ने जनता से किए कितने वादे पूरे किए. देखिएदिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन से खास बातचीत.