नोटबंदी के एक हफ्ते बाद आज सियासत का खजाना खुला बैंको का नहीं. सदन में कांग्रेस से लेकर बीएसपी तक ने सरकार के इरादों पर चोट तो तो की लेकिन सरकार ने इसे कालेधन के खिलाफ जंग ठहराकार अपना रुख साफ कर दिया. राहुल मुंबई में गरजे तो ममता दिल्ली में और गुरुवार को केजरीवाल रैली में बरसेंगे.