सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़े शो मैन की भूमिका में तालियों की भरपूर गड़गड़ाहट अपने नाम कर ली. 17 हजार लोगों के सामने मोदी ने अपनी सरकार का बखान तो कर दिया लेकिन समर्थकों की इसी जमावड़े से कांग्रेस की बेचैनी बढ़ने लगी है. कांग्रेस को सबकुछ मैनेज किया नजर आ रहा है और इन्ही आरोपों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या मोदी सियासत के सबसे बड़े शो मैन है या फिर सबसे बड़े मैनेजर.
Halla Bol episode of 17th November 2014