रोहतक से रियो तक के सफर में साक्षी मलिक ने देश का नाम ऊंचा कर दिया है. कांस्य पदक जीतक साक्षी ने पदक को लेकर सूखा दूर कर दिया. साक्षी पर देश में इनामों की बरसात हो रही है. हर तरफ साक्षी की तारीफ हो रही है.