क्या दिल्ली में पैराशूट उम्मीदवारों के बूते चुनाव जीतना चाती है बीजेपी? किरण बेदी, शाजिया इल्मी, विनोद कुमार बिन्नी, कृष्णा तीरथ. ये तो बड़े नाम हैं जो दिल्ली में चुनाव का शंखनाद होने के बाद बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे नेताओं की फेहरिस्त लंबी है. लिहाजा सवाल उठता है कि क्या अपने नेताओं पर पार्टी का भरोसा कम हुआ है?