अब तक आपने नीतियों पर बहस सुनी होगी. बयानों पर बहस सुना होगा मुद्दों पर बहस सुनी होगी लेकिन शायद पहली बार बहस पर बहस सुन रहें होंगे और ये बहस शुरु की है आम आदमी पार्टी ने. केजरीवाल ने सीधे किरण बेदी को टीवी पर सीधी बहस के लिए ललकारा है. लेकिन किरण बेदी अब तक इसके लिए तैयार नहीं हुई हैं जिसके बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्या देश के सीएम और पीएम उम्मीदवारों के बीच टीवी पर सीधी बहस होनी चाहिए. क्या किरण बेदी इसके लिए तैयार होंगी.