ठीक 12 साल पहले क्या सरकार बचाने के लिए तमिलनाडु के किसी चहेते जज को एक्सटेंशन और बाद में प्रमोशन दिया गया था. क्या इस जज पर लगे आरोपों से हर किसी ने आंखें मूंद ली थीं. प्रेस काउंसिल के अध्क्ष जस्टिस काटजू ने सोमवार को करप्शन, जज और सरकार के सियासी खेल पर जो बयान दिया उसकी गूंज 12 साल पीछे तक सुनाई पडने लगी, सवाल ये उठता है कि आखिर मनमोहन सरकार पर कितने दाग?
Halla Bol episode of 21st July 2014