एक कहावत है चिराग तले अंधेरा. ये कहावत आजकल दिल्ली बीजेपी पर खूब लागू हो रही है. जिस मोदी लहर पर बीजेपी ने पूरे देश में जबरदस्त जीत दर्ज की और दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है वही बीजेपी दिल्ली विधानसभा में मोदी लहर का इस्तेमाल नहीं कर सकी. अब केंद्र में तो बीजेपी की सरकार है लेकिन दिल्ली बिना सरकार है. पहले कहा गया की मोदी के भारत लौट कर फैसला लेंगे. अब मोदी वापस आ गये हैं मीटिंग भी कर रहे हैं लेकिन फैसला नहीं कर पा रहे और सवाल यही है कि आखिर बीजेपी चाहती क्या है.
Halla Bol episode of 22nd July 2014