देश की सबसे महफूज इमारतों में से एक संसद भवन में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. विजिटर्स गेट के पास बने एसी प्लांट में आग लगी और आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. फिर देखते देखते अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाते फौरन संसद भवन की ओर दौड़ीं और 20 मिनट तक मशक्कत करती रहीं.