नोटबंदी पर देश की परेशानी कहीं पीछे छूटती जा रही है, तो संसद से सड़क तक सियासत चरम पर है. विपक्ष पीएम के बयान पर अड़ा है, तो सरकार बहस के लिए तैयार है. नोटबंदी पर PM मोदी भावुक तो हो गए, लेकिन कांग्रेस ने भावुकता को दिखावा करार दिया. हल्ला बोल में पेश है कुछ बुनियादी सवालों की तफ्तीश.
halla bol episode of 22nd nov 2016 on opposition ruckus in parliament over demonetisation and pm modi