बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बॉलीवुड अभिनेता की तुलना दाऊद से किए जाने के बाद सियासत में गर्माहट बढ़ गई है. फिल्म रईस के प्रमोशन में जुटे शाहरुख के लिए उनके फैन्स की भीड़ पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि दाऊद भी सड़क पर उतर आए तो भीड़ जमा हो जाएगी. आपको बता दें कि फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान कल वडोदरा में भीड़ में एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. कैलाश विजयवर्गीय इसी पर शाहरुख को घेरने में लगे हैं.हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में इसी मुद्दे पर बहस हुई. फिल्मी दुनिया से अभिनेत्री नगमा अपना पक्ष रख रही थीं. संघ विचारक राकेश सिन्हा ने जगां बीजेपी और संघ का पक्ष रखा वहीं बीजेपी की ओर से प्रेम शुक्ला ने पक्ष रखा. गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी शाहरुख की रईस फिल्म को मुद्दा बनाते हुए निशाना साध चुके हैं. वे काबिल जनता, बेईमान और रईस जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर शाहरुख खान पर निशाना साध रहे हैं. वे पीएम मोदी को काबिल और राहुल गांधी को रईस दिखाते हुए ट्विट पोस्ट करने को लेकर भी विवादों में हैं.