नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा. और आज की सरकार का कानून कहता है, तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हे विकास दूंगा. जी हां जमाना बदल गया है. विकास के युग में जमीन की चिंता मत करें. लेकिन सवाल ये है कि जमीन देकर विकास होगा इसकी क्या गारंटी है. और अगर है तो फिर इस पर बवाल ही क्यों है.