प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दाऊद इब्राहिम को अदालत के कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं, वही दाऊद पाकिस्तान में ऐश की जिंदगी जी रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की आवाज पहली बार आज तक पर सुनाई दी तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान से दाऊद को भारत के हवाले करने की मांग कर डाली. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या अब कुछ बदला है? क्या अब दाऊद को पकड़ना मुमकिन है?