सरहद पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर तोड़ रहा है. बीती रात के सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हुआ तो तंगधार में घुसपैठ रोकने की कोशिश में दूसरे जवान ने प्राणों का बलिदान कर दिया. सीमा पर फायरिंग के बीच दिल्ली में पाक हाईकमिशन एक तरह से जासूसी का अड्डा बन गया है. पाक उच्चायोग में तैनात एक अफसर को खुफिया दस्तावेजों के साथ धरा गया लेकिन राजनयिक छूट के बूते इस जासूस को सिर्फ देश छोड़ने की सजा मिल सकी.