बारिश न हो तो लोग गर्मी से परेशान रहते हैं लेकिन हरियाणा का गुड़गांव इस बार की बारिश को शायद कभी न भूले. वजह है 22 घंटे से लगा हुआ जाम. जहां लोगों का सब्र का बांध अब टूट रहा है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर किसकी गलती की वजह से ये जाम लगा है? देखिए हल्ला बोल में.