आम आदमी पार्टी में चिट्ठी युद्द के बाद गृह युद्द् जैसे हालात बन चुके हैं. प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और एडमिरल रामदास जैसे नेता केजरीवाल की कार्यशैली से खुलकर नाराज हैं. माना जा रहा है कि 4 तारीख को बैठक में पार्टी इन लोगों पर बड़ा फैसला करने के मूड में हैं.