scorecardresearch
 
Advertisement

चुनावी रणक्षेत्र में जारी है वोटों का संग्राम

चुनावी रणक्षेत्र में जारी है वोटों का संग्राम

ये मौसम चुनावी रण का है. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई तो उत्तर प्रदेश में सियासत के सूरमाओं ने रैलियों का रण किया. इस बार के चुनावों में हर नेता विकास की बात कर रहा है. सवाल ये है कि वोट के लिए हो रहा ये विकासयुद्ध, किसके हिस्से में सत्ता का सिंहासन लिखेगा.उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग जबरदस्त है. मतदाताओं का मन मोहने के लिए सियासी दिग्गज किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को यूपी में रैलियों का रण देखने को मिला. पीएम मोदी ने मेरठ की रैली में गरीब, फौजी, किसान, मकान, दुकान, अपराध, नोटबंदी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक का जिक्र किया.

halla bol episode of 4th feb 2017 on uttar pradesh assembly election prime minister narendra modi up cm akhilesh yadav and bsp supremeo mayawati rally

Advertisement
Advertisement