एक तो करेला दूजा नीम चढ़ाए. अभी तक संघ वाले धर्मांतरण के नाम पर घरवापसी करा रहे थे, अब मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के असदुद्दीन ओवैसी ने कह दिया है कि असल घरवापसी तो तब होगी जब सभी इस्लाम की ओर लौटेंगे. बीच में भारत का संविधान अपने होने के मायने तलाश रहा है..