समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी में शहरी विकास मंत्री आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिंदुस्तान में मुस्लिम दहशत में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुलाबी क्रांति ही सारे फसाद की वजह है. सवाल यह उठता है कि क्या बीफ बैन और दादरी मामले को पूरी तरह से सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है.
halla bol episode of 5th october 2015 on beef ban dadri incident and azam khan statement