मथुरा कांड के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव की सीक्रेट डायरी से कइयों के होश उड़ गए हैं. भंडार गृह में मिली एक भीगी डायरी में उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने इसे लाखों की मदद की. हल्ला बोल में सवाल क्या यूपी सरकार के संरक्षण से बचता रहा रामवृक्ष? क्या मथुरा हिंसा को राजनीतिक रंग दे रही है बीजेपी? और क्या मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच होनी चाहिए?