scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी लहर के खिलाफ टिकेगा महामोर्चा!

मोदी लहर के खिलाफ टिकेगा महामोर्चा!

कहीं का पत्थर कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा और ये कुनबा बन गया है मोदी के खिलाफ. अब मोदी के खिलाफ जनता परिवार की बिछड़ी हुई पांच पार्टियां एक साथ आ गयी हैं. फिलहाल मोर्चा बना है लेकिन आगे इन पांचो पार्टियों ने एक साथ मिलकर एक ही पार्टी बनाने का रास्ता भी खुला रखा है अब बड़ा सवाल ये है कि क्या सिर्फ 12 सीट रखने वाली ये पार्टियां मोदी की लहर को रोक सकेंगी या फिर उसका एक और शिकार बन जाएंगी.

Halla Bol episode of 6th November 2014

Advertisement
Advertisement