दिल्ली में यमुना किनारे होने वाले विश्व सांस्कृतिक समारोह को लेकर संग्राम छिड़ गया है. NGT ने इस समारोह को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं. इस मामले पर सुनवाई जारी है. इस बीच श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा है.
HALLA BOL EPISODE OF 8TH MARCH 2016 ON SHRI SHRI RAVISHANKAR PROGRAMME AT THE BANK OF RIVER YAMUNA