मोदी का मिशन कांग्रेस मुक्त भारत के पार्ट टू का शनिवार को ऐलान हो गया. जो मंच अमित शाह की औपचारिक ताजपोशी के लिए था वो मंच कांग्रेस पर आक्रमण करने में तब्दील हो गया. आने वाले विधानसभा चुनाव की असर राष्ट्रीय परिषद में साफ दिख रहा था. पहले शाह ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात याद दिलाई तो वहीं मोदी ने कांग्रेस पर खुलकर हमला किया.
Halla Bol episode of 9th august 2014