पीएम मोदी के कल राज्यसभा में भाषण और पूर्व प्रधानमंत्री पर रेनकोट वाले बयान के बाद देश की सियासत वहीं पर अटक गई है. आज के हल्ला बोल में अपने खास मेहमानों में इसी मुद्दे पर चर्चा है. क्या मनमोहन सिंह पर व्यंग्य वाण से पीएम मोदी पद की गरिमा गिरी? क्या एक प्रधानमंत्री का अपने पूर्ववर्ती के खिलाफ संसद के भीतर ऐसे शब्दों का प्रयोग वाजिब है?बीजेपी का आला नेतृत्व भी विपक्ष के इस हमले पर पलटवार कर रहा है. वे उनसे मर्यादा पर सवाल पूछ रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि मनमोहन सिंह की गरिमा की चिंता करने वाले कांग्रेसी तब क्या कर रहे थे जब राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के अध्यादेश को सरेआम फाड़ दिया था? तब क्या पीएम की गरिमा नहीं गिरी थी?