सियाचिन में हिमस्खलन के बाद 6 दिनों तक बर्फ के अंदर फंसे रहे हनुमन थप्पा ने मौत को मात दे दी. लेकिन फिलहाल वो कोमा में हैं और जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं. थप्पा को सभी की दुआओं की जरूरत है.