आज तक के हल्लाबोल कार्यक्रम में इस बार विशेष रूप से चर्चा का विषय रहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर क्या देश की जनता को राहत मिलने वाली है. या फिर आगे आने वाला साल भी जनता के लिए मुश्किलों की सौगात ही लाएगा. नोटबंदी के बाद क्या है सरकार की कोशिश? और कांग्रेस इस पर किस तरह मुखर है. हल्लाबोल की इस विशेष पेशकश में सरकार और बीजेपी का पक्ष रखने के लिए संबित पात्रा मौजूद थे. तो वहीं कांग्रेस की ओर से नदीम जावेद मौजूद थे. मौके पर जनता ने भी इन दोनों राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं से सवाल पूछे. इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्रियों ने भी अपने पक्ष रखे...
Demonetisation and Government's effort towards resolving common man problems