जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के करीब 40 दिन हो गए हैं. घाटी शांत है हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं, लेकिन विपक्ष की अशांति लगातार बढ़ती जा रही है. गुलाम नबी आजाद को सुप्रीम कोर्ट ने सूबे के चार जिलों में जाने की इजाजत दे दी है. इस बीच पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला को PSA के तहत हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन इन सबके बीच देश की सबसे बड़ी अदालत ने सरकार से पूछ लिया है- कश्मीर में कितनी शांति है?