scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोलः आखिर कजरारे नैनों वाली प्रिया से क्यों डरे मौलाना?

हल्ला बोलः आखिर कजरारे नैनों वाली प्रिया से क्यों डरे मौलाना?

एक 18 साल की लड़की रातोंरात पूरी दुनिया में छा जाती है. दीवानगी का असर ये होता है कि करोड़ों लोग वीडियो शेयर कर लेते हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोगों को ये गंवारा नहीं और वो इसके खिलाफ पुलिस शिकायत कर देते हैं.....चेतावनी जारी कर देते हैं. हम बात कर रहे हैं प्रिया वारियर की, जिसके बारे में कुछ मौलानाओं को ये आपत्ति है कि उसके गाने से इस्लाम का अपमान हुआ है. यही है आज हमारी बहस का बड़ा मुद्दा. देखिए पूरा वीडियो.....

Advertisement
Advertisement