गोरखपुर में बच्चों की मौत पर सवाल कराह रहे हैं. आरोप तड़प रहे हैं. चीखें दिल्ली लखनऊ तक पहुंच रही हैं और योगी भी गोरखपुर पहुंचे. संवेदनशीलता भरा बयान दिया- डॉक्टरों की क्लास ली लेकिन आरोप प्रत्यारोप के बीच मां बाप की चीखें इंसाफ के लिए दम तोड़ती दिखीं.